पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्तियाः कथनं सः तस्य पुत्री इल्तिजाम् च् अक्रियते गृहवंदिन् !पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कथन उन्हें और उनकी बेटी इल्तिजा को किया गया नजरबंद !

Share This

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शुक्रवासरम् दृढ़ कथनं कृतवान तत सः तस्य पुत्री इल्तिजा मुफ्तीम् च् गृहवंदिन् कृतयेत् दलगत नेता वाहिद पर्रायाः च् पुलवामा स्थित आवासे न गच्छन् ददाति !

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है और पार्टी नेता वाहिद पर्रा के पुलवामा स्थित आवास पर नहीं जाने दिया जा रहा है !

पर्राम् राष्ट्रीय अन्वेषण संस्थाम् (एनआईए) इति सप्ताहम् बन्दीम् क्रियते स्म ! पूर्व मुख्यमंत्री अकथयत् तत द्वय दिवसेन सः पर्रायाः परिवारेण मेलनम् न ददाते,यः निराधार आरोपेषु बन्दीम् अक्रियते !

पर्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस सप्ताह गिरफ्तार कर लिया था ! पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन से उन्हें पर्रा के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिन्हें निराधार आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है !

महबूबा ट्वीत कृतवान तत मह्यं एकदा पुनः अविधिसम्मतेन बन्धने गृहीतवान ! द्वय दिवसाभ्यां जम्मू-कश्मीर प्रशासनम् मह्यं पुलवामायाम् वाहिद पर्रायाः परिवारेण मेलनम् न ददाते !

महबूबा ने ट्वीट किया कि मुझे एक बार फिर गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है ! दो दिनों से जम्मू-कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में वाहिद पर्रा के परिवार से मिलने नहीं दे रहा है !

भाजपाया: मंत्रीणि तस्य च् पुत्तलिकाम् कश्मीरे प्रत्येक स्थानम् आगमनस्य-गमनस्य अनुमतिम् अस्ति तु मम प्रकरणे सुरक्षा संबंधी पीड़ाम् उत्पन्नम् भव्यते ! सः अकथयत् तत तस्य पुत्रिमपि गृहे गृहबंदिन् कृत दत्तवान !

भाजपा के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर में हर जगह आने-जाने की अनुमति है लेकिन मेरे मामले में सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाती है ! उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को भी घर में नजरबंद कर दिया गया है !

सा अकथयत् तत उत्पीड़नस्य कश्चित सीमां नास्ति ! वाहिदम् निराधार अरोपानां अनुरूपम् बन्दीम् अक्रियते मह्यं च् तस्य परिवारम् सांत्वनां ददाय मेलनम् न ददेत् !

उन्होंने कहा कि अत्याचार की कोई सीमा नहीं है ! वाहिद को निराधार आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और मुझे उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए मिलने नहीं दिया जा रहा !

अत्रैव तत मम पुत्री इल्तिजामपि गृहे गृहबंदिन् अक्रियते कुत्रचित सापि वाहिदस्य कुटुंबेन मेलनम् इच्छति ! पीपुल्स डेमोक्रेटिक दलस्य प्रमुख अकथयत् तत सा अद्य दिवसे विभिन्न प्रकरणेषु एकम् संवाददाता सम्मेलनम् करिष्यति !

यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद कर दिया गया है क्याोंकि वह भी वाहिद के परिवार से मिलना चाहती है ! पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख ने कहा कि वह आज दिन में विभिन्न मुद्दों पर एक संवाददाता सम्मेलन करेंगी !

The post पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्तियाः कथनं सः तस्य पुत्री इल्तिजाम् च् अक्रियते गृहवंदिन् !पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कथन उन्हें और उनकी बेटी इल्तिजा को किया गया नजरबंद ! appeared first on Trunicle.

50% LikesVS
50% Dislikes

Share This